एशियाई अंडर 15 और अंडर 17 मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : रूद्राक्ष और पांच अन्य सेमीफाइनल में

एशियाई अंडर 15 और अंडर 17 मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : रूद्राक्ष और पांच अन्य सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 08:09 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 08:09 PM IST

अम्मान (जोर्डन), 23 अप्रैल (भाषा) रूद्राक्ष सिंह खाइदेम (46 किलो ) समेत भारत के सभी छह मुक्केबाज बुधवार को एशियाई अंडर 15 और अंडर 17 मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए ।

रूद्राक्ष ने किर्गीस्तान के ऐदार मुसाएव को 3 . 0 से हराया ।

लड़कों के अंडर 15 वर्ग में हरसिल (37 किलो ) और संचित जयानी (49 किलो ) ने 5 . 0 से जीत दर्ज की । संस्कार विनोद अतराम (35 किलो ) ने 4 . 1 से मुकाबला जीता ।

परीक्षित बलहारा (40 किलो ) ने मंगोलिया के अखमितखान नूरसलियेम को 3 . 2 से मात दी ।

लड़कियों के अंडर 15 वर्ग में मिल्की मेनाम (43 किलो ) ने कजाखस्तान की येलदाना अब्दीगनी को 5 . 0 से हराया ।

भाषा मोना

मोना