एशियन कुश्ती चैंपियनशिप: फाइनल में हारीं साक्षी मलिक, देश को दिलाई सिल्वर मेडल | Asian Wrestling Championships

एशियन कुश्ती चैंपियनशिप: फाइनल में हारीं साक्षी मलिक, देश को दिलाई सिल्वर मेडल

एशियन कुश्ती चैंपियनशिप: फाइनल में हारीं साक्षी मलिक, देश को दिलाई सिल्वर मेडल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : May 13, 2017/7:37 am IST

 

नई दिल्ली में आयोजित एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में रियो ओलंपिक विजेती साक्षी मलिक को चांदी में ही परहेज करना पड़ा. 60 किग्रा वर्ग की फाइनल भिड़ंत साक्षी जापान की रिसाको कवाई से हाकर बाहर हो गई. रियो की स्वर्ण पदक विजेता कवाई ने साक्षी को दो मिनट 44 सेकंड में 10-0 से शिकस्त देकर गोल्ड हासिल कर लिया़.

रितु फोगाट ने 48 किग्रा में कांस्य पदक जीता, जबकि पिंकी चैंपियनशिप से बाहर हो गईं। साक्षी भले ही स्वर्ण नहीं जीत पाईं, लेकिन उनका फाइनल तक का सफर शानदार रहा। हरियाणा की 24 वर्षीय साक्षी क्वार्टर फाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी उज्बेकिस्तान की नाबीरा इसेंबाएवा से ज्यादा दमदार दिखीं और उन्होंने नाबीरा को 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने अपनी इस लय को जारी रखते हुए सेमीफाइनल में आयालिम कासीमोवा को 15-3 से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया था।