असम के बेटकुची हाई स्कूल ने सुब्रतो कप जूनियर बालिका वर्ग का खिताब जीता
असम के बेटकुची हाई स्कूल ने सुब्रतो कप जूनियर बालिका वर्ग का खिताब जीता
नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) असम के बेटकुची हाई स्कूल ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के नंदाझार आदिबाशी पशिली हाई स्कूल को 3-1 से हराकर 64वें सुब्रतो कप जूनियर बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया।
असम की टीम के लिए मिलिना ब्रह्मा (24वें मिनट), सायश्री संगमा (12वें मिनट), मारी मेच (29वें मिनट) ने गोल किए जबकि पश्चिम बंगाल की टीम के लिए नेहा बरोई (21वें मिनट) ने एकमात्र गोल किया।
विजेता टीम को 5,00,000 रुपये और उपविजेता टीम को 3,00,000 रुपये मिले।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



