महामारी के कारण एथेंस मैराथन रद्द
महामारी के कारण एथेंस मैराथन रद्द
एथेंस, दो अक्टूबर (एपी) एथेंस मैराथन को कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए रद्द कर दिया गया है।
एथेंस मैराथन का आयोजन आठ नवंबर को होना था।
इस स्पर्धा के दौरान अब सिर्फ 10 किमी और पांच किमी रेस का आयोजन किया जाएगा।
यूनान ट्रैक महासंघ ने कहा है कि उसने कम प्रतिस्पर्धियों और सभी धावकों के अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण के साथ सिर्फ मैराथन के आयोजन का प्रस्ताव रखा था लेकिन यूनान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।
महासंघ ने साथ ही कहा कि वे नवंबर में वर्चुअल रेस का आयोजन करेंगे जिसमें सभी हिस्सा ले पाएंगे।
एपी सुधीर
सुधीर

Facebook



