Paris Olympics 2024 : मुकाबले से पहले सो गई ये एथलीट, उठते ही जीता गोल्ड मेडल, देखकर हर कोई हुआ हैरान
Paris Olympics 2024 : वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर यूक्रेनी हाई जंपर खिलाड़ी यारोस्लावा महुचिख ने ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत लिया है।
Paris Olympics 2024
नई दिल्ली : Paris Olympics 2024 : इस समय पेरिस ओलंपिक जारी है। ओलंपिक में कई खिलाड़ी मेडल जीत लिए है। इसी बीच वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर यूक्रेनी हाई जंपर खिलाड़ी यारोस्लावा महुचिख ने ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत लिया है। लेकिन इस मेडल को जीतने से पहले वह सोती हुई दिखाई दीं, सोने के के बाद वो उठी और कमाल कर दिखाया। उनके अपने बैग के ऊपर सोने के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यारोस्लावा ने यूक्रेन को दिलाया पहला गोल्ड
Paris Olympics 2024 : 22 साल की यारोस्लावा ने पेरिस ओलंपिक में यूक्रेन को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। पेरिस ओलंपिक में महुचिख ने रिलैक्स और फोकस करने के इस तरीके की बदौलत ही 2 मीटर का बार क्लियर कर दिया और गोल्ड मेडल जीत लिया। महुचिख ने टाइम मैगज़ीन को बताया- जब मैं लेटती हूं तो मुझे आराम महसूस होता है और कभी-कभी मैं बादलों को देख सकती हूं। उनके कोच सेरही स्टेपानोव ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि ऐसा उनके पैरों में खून जमा होने से रोकने के लिए किया था। वह हमेशा इवेंट में योगा मैट, स्लीपिंग बैग और अतिरिक्त मोजे साथ रखती हैं या हुडी पहनती हैं।

Facebook



