एटीके मोहन बागान ने एफसी गोवा को हराया

एटीके मोहन बागान ने एफसी गोवा को हराया

एटीके मोहन बागान ने एफसी गोवा को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: December 16, 2020 4:47 pm IST

मडगांव, 16 दिसंबर ( भाषा ) रॉय कृष्णा के गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में बुधवार को एफसी गोवा को 1 . 0 से हरा दिया ।

मैच का एकमात्र गोल आखिरी दस मिनट में मिली पेनल्टी पर हुआ । फीजी के कृष्णा ने 85वें मिनटमें गोल करके टीम को पूरे तीन अंक दिला दिये ।

इस जीत के बाद एटीके मोहन बागान छह मैचों में 13 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है ।मुंबई एफसी के भी समान अंक है लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर वह शीर्ष पर है ।

 ⁠

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में