अटवाल और किरादेच को ‘ज्यूरिख क्लासिक ऑफ न्यू ऑर्लीन्स’ में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

अटवाल और किरादेच को ‘ज्यूरिख क्लासिक ऑफ न्यू ऑर्लीन्स’ में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

अटवाल और किरादेच को ‘ज्यूरिख क्लासिक ऑफ न्यू ऑर्लीन्स’ में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: April 20, 2021 12:51 pm IST

न्यू ऑर्लीन्स, 20 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल को गुरुवार से टीपीसी लुइसियाना में शुरु होने वाले ‘ज्यूरिख क्लासिक ऑफ न्यू ऑर्लीन्स’ में थाईलैंड के किरादेच एफिबर्नारत के साथ ‘बेहतरीन गोल्फ’ खेलने की उम्मीद है।

इस 48 साल के खिलाड़ी का मानना है कि उनकी और किरादेच की जोड़ी के पास 7.4 मिलियन डॉलर ( लगभग 55.62 करोड़ रूपये) इनामी राशि वाले पीजीए टूर पर शीर्ष टीमों को आश्चर्यचकित करने की क्षमता है।

इस प्रतियोगिता में दो-दो खिलाड़ियों की 80 टीमें अलग-अलग प्रारूप में चुनौती पेश करेगी।

 ⁠

पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था जबकि 2019 में जॉन राह्म एवं रयान पाल्मर की जोड़ी ने खिताब अपने किया था।

अटवाल और किरादेच, दोनों एशिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने यूरोपीय टूर पर कुल सात खिताब जीते हैं।

अटवाल ने कहा, ‘‘किरादेच को नापसंद करने जैसा कुछ भी नहीं है। वह मेरे जैसे ही खिलाड़ी है। हम ने हाल ही में कुछ दौर में साथ खेला और मैंने देखा कि हम दोनों का खेल एक जैसा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता है किरादेच कुछ समय पहले तक संघर्ष कर रहे थे लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने लय हासिल कर ली है। मेरा मानना है कि आप कुछ शानदार गोल्फ देखेंगे।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में