Aus Tour Of Pak 2023-24
सिडनी: पाकिस्तान के क्रिकेट टीम वर्ल्डकप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। शनिवार को पाकिस्तान की 18 सदस्यीय पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची। हालाँकि इस दौरान को तस्वीरें सामने आई वह हैरान करने वाली थी। एयरपोर्ट से बाहर आते खिलाडियों के हाथो में भरी भरकम लगेज था, लेकिन इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान वह खुद ही अपना सामान ट्रक पर चढ़ाते नजर आएं। इस तरह जैसे ही सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हुई पाकिस्तान टीम पर जमकर तंज कसे गये। कहा गया कि टीम को ऑस्ट्रेलिया ने उनकी औकात बता दी। इतना ही नहीं बल्कि पाकिस्तान टीम जब एयरपोर्ट से बाहर आई तो उनको वहां पर रिसीव करने के लिए पाकिस्तान के दूतावास से भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से भी कोई अधिकारी मौजूद नहीं था।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची है।
वहाँ उन्हें एयरपोर्ट पर सहयोग के लिए, न ऑस्ट्रेलिया बोर्ड से कोई आया, न पाकिस्तान दूतावास से और न ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ इंतजाम किया था।
फिर मज़बूरी में खिलाड़ियों ने किसी तरह से एक ट्रक अरेंज किया, उसपर अपना… pic.twitter.com/kDdroyIbLB
— 𝐒𝐚𝐫𝐢𝐤𝐚 𝐓𝐲𝐚𝐠𝐢 (@sarikatyagi97) December 2, 2023
पाकिस्तान टीम की बेइज्जती का यह वीडियों जैसे ही वायरल हुई भारतीय क्रिकेट फैंस ने उनपर जमकर तंज कसे साथ ही उन्हें वर्ल्डकप की मेजबानी भी याद दिलाई। फैंस ने बताया कि भारत के खिलाफ बैर रखने के बाद भी उनके खिलाड़ियों का भारत में शानदार मेजबानी हुई लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में के खिलाफ 6 से 9 दिसंबर के बीच प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ प्रेक्टिस मैच खेलेगी जबकि सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी।
14 दिसंबर-18 दिसंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट
पर्थ स्टेडियम, पर्थ
26 दिसंबर-30 दिसंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
03 जनवरी-07 जनवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, तीसरा टेस्ट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी