Aus Tour Of Pak 2023-24: पाकिस्तानी टीम की भारी बेइज्जती.. खुद का लगेज ढोते नजर आएं टीम के खिलाड़ी, अब भारतीयों ने दिखाया इस तरह आइना 

  •  
  • Publish Date - December 2, 2023 / 08:17 PM IST,
    Updated On - December 2, 2023 / 08:17 PM IST

सिडनी: पाकिस्तान के क्रिकेट टीम वर्ल्डकप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। शनिवार को पाकिस्तान की 18 सदस्यीय पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची। हालाँकि इस दौरान को तस्वीरें सामने आई वह हैरान करने वाली थी। एयरपोर्ट से बाहर आते खिलाडियों के हाथो में भरी भरकम लगेज था, लेकिन इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान वह खुद ही अपना सामान ट्रक पर चढ़ाते नजर आएं। इस तरह जैसे ही सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हुई पाकिस्तान टीम पर जमकर तंज कसे गये। कहा गया कि टीम को ऑस्ट्रेलिया ने उनकी औकात बता दी। इतना ही नहीं बल्कि पाकिस्तान टीम जब एयरपोर्ट से बाहर आई तो उनको वहां पर रिसीव करने के लिए पाकिस्तान के दूतावास से भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से भी कोई अधिकारी मौजूद नहीं था।

भारत ने दिखाया आइना पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती

पाकिस्तान टीम की बेइज्जती का यह वीडियों जैसे ही वायरल हुई भारतीय क्रिकेट फैंस ने उनपर जमकर तंज कसे साथ ही उन्हें वर्ल्डकप की मेजबानी भी याद दिलाई। फैंस ने बताया कि भारत के खिलाफ बैर रखने के बाद भी उनके खिलाड़ियों का भारत में शानदार मेजबानी हुई लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा।

NMC Logo Controversy: भगवान धनवंतरी की फोटो पर क्यों मचा है बवाल.. सरकार के किस कदम से खफा है विपक्ष के नेता? आप भी जानें

ये है शेड्यूल

पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में के खिलाफ 6 से 9 दिसंबर के बीच प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ प्रेक्टिस मैच खेलेगी जबकि सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी।

14 दिसंबर-18 दिसंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट
पर्थ स्टेडियम, पर्थ

26 दिसंबर-30 दिसंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

03 जनवरी-07 जनवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, तीसरा टेस्ट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें