ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट पर 32 रन, कुल बढ़त 106 रन हुई

ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट पर 32 रन, कुल बढ़त 106 रन हुई

ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट पर 32 रन, कुल बढ़त 106 रन हुई
Modified Date: June 12, 2025 / 08:09 pm IST
Published Date: June 12, 2025 8:09 pm IST

लंदन, 12 जून (भाषा) कप्तान कैट कमिंस के छह विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 138 रन पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को यहां दूसरी पारी में चाय तक दो विकेट 32 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 106 रन तक पहुंचाई।

कमिंस (28 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम 57.1 ओवर में सिर्फ 138 रन पर सिमट गई जिससे पहली पारी में 212 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त मिली। मिचेल स्टार्क ने भी 41 रन देकर दो विकेट चटकाए।

डेविड बेडिंघम 111 गेंद में छह चौकों की मदद से 45 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 36 रन की पारी खेली।

 ⁠

कमिंस की तूफानी गेंदबाजी के सामने हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने अपने पांच विकेट सिर्फ 12 रन जोड़कर गंवाए।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही और उसने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (06) और कैमरन ग्रीन (00) के विकेट गंवा दिए हैं।

चाय के विश्राम के समय सलामी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 16 जबकि अनुभवी स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर खेल रहे थे।

ख्वाजा को कागिसो रबाडा (15 रन पर दो विकेट) ने विकेटकीपर काइल वेरेने के हाथों कैच कराया जबकि ग्रीन ने इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर वियान मुल्डर को कैच थमाया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने आसमान के छाए बादलों के बीच सुबह के सत्र में 78 रन जोड़े और बावुमा (36) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाकर वापसी की कोशिश की।

दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 43 रन से की।

बावुमा ने स्टार्क पर दो चौकों के साथ शुरुआत की जबकि बेडिंघम ने भी इस तेज गेंदबाज की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।

बावुमा ने स्टार्क और हेजलवुड पर चौका मारने के बाद कमिंस की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गेंद पर कवर्स में लाबुशेन को कैच दे बैठे। बावुमा ने 84 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा।

बेडिंघम और वेरेने ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। वेरेने ने ब्यू वेबस्टर की गेंद पर एक रन के साथ 45वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

बेडिंघम ने लंच से पहले के अंतिम ओवर में वेबस्टर पर दो चौके मारे।

लंच के दौरान बारिश के कारण दूसरे सत्र की शुरुआत में थोड़ा विलंब हुआ लेकिन मैच शुरू होने पर कमिंस पूरी तरह छाए रहे।

कमिंस ने अपने दूसरे ओवर में वेरेने (13) और मार्को यानसेन (00) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका दिया।

कमिंस ने वेरेने के खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने इस ठुकरा दिया। डीआरएस लेने पर हालांकि वेरेने को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

कमिंस ने दो गेंद बाद यानसेन को भी अपनी ही गेंद पर लपका।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बेडिंघम को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया और उसका स्कोर आठ विकेट पर 135 रन किया।

केशव महाराज (07) इसके बाद गैरजरूरी दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए जबकि कमिंस ने रबाडा (01) को वेबस्टर के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेटा और अपने करियर का 300वां टेस्ट विकेट हासिल किया।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में