आस्ट्रेलिया ने भारत को 117 रन पर समेटा |

आस्ट्रेलिया ने भारत को 117 रन पर समेटा

आस्ट्रेलिया ने भारत को 117 रन पर समेटा

: , March 19, 2023 / 03:56 PM IST

विशाखापट्टनम, 19 मार्च (भाषा) आस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क (53 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम को 26 ओवर में महज 117 रन पर समेट दिया।

स्टार्क ने आठ ओवर में एक मेडन से 53 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि सीन एबोट ने तीन और नाथन एलिस ने दो विकेट हासिल किये।

भारतीय टीम के लिये विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। उनके अलावा अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)