Ashes Test Series: एशेज सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान कमिंस हुए पहले टेस्ट से बाहर, जानें कौन संभालेगा टीम की कमान

Ashes Test Series: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

Ashes Test Series: एशेज सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान कमिंस हुए पहले टेस्ट से बाहर, जानें कौन संभालेगा टीम की कमान

Ashes Test Series/Image Credit: X Handle

Modified Date: October 27, 2025 / 11:23 am IST
Published Date: October 27, 2025 11:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस।
  • पीठ में चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे कमिंस।
  • पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ संभालेंगे टीम की कमान।

Ashes Test Series: कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। कमिंस जुलाई से पीठ की चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि 21 नवंबर से पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनके खेलने की संभावना कम है।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उनके फिट होने के लिए जितना समय तय किया था, वह समाप्त हो गया है। हमने एक सप्ताह पहले ही यह संकेत दे दिया था कि उन्हें फिट होने में चार सप्ताह से अधिक का समय लगेगा और दुर्भाग्यवश हमारे पास समय नहीं बचा है, लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले कुछ समय से इससे जूझ रहे हैं। चोट की प्रकृति ऐसी है कि आप उसका पक्के तौर पर कुछ आकलन नहीं कर सकते। हम प्रतिदिन उनकी फिटनेस पर निगरानी रखते हैं।’’

Ashes Test Series:  मैकडोनाल्ड ने कहा कि यह तेज गेंदबाज इस सप्ताह गेंदबाजी शुरू कर देगा और उन्हें उम्मीद है कि कमिंस चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए समय पर फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘वह इस सप्ताह गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे और यह बड़ी प्रगति है। हमें पूरी उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट मैच तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। वह टीम के साथ पर्थ जाएंगे और तब हमें उनकी फिटनेस का सही आकलन करने का भी मौका मिलेगा।’’ स्मिथ ने 2021 से कमिंस की अनुपस्थिति में छह बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है।

 ⁠

मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘हमने स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है और हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें इतना अनुभवी कप्तान मिला है।’’ स्कॉट बोलैंड के पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ शामिल होने की संभावना है। मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘कप्तान का नहीं खेल पाना निराशाजनक है, लेकिन जब आप स्कॉट बोलैंड को संभावित विकल्प के रूप में देखते हैं, तो यह कोई बुरी स्थिति नहीं है।’’

यह भी पढ़ें: Jodhpur Car Accident Viral Video: सड़क हादसा या चमत्कार? कार आठ बार पलटी लेकिन… देखें हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो 

यह भी पढ़ें: Silver Rate Today: ऑलटाइम हाई से 35,000 रुपये फिसली चांदी, निवेशक पूछ रहे हैं- अब कहां रुकेगी कीमत?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.