IND vs AUS World Cup 2023 Final : इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 6वी बार किया खिताब पर कब्जा, ट्रैविस हेड ने जड़ा शानदार शतक
IND vs AUS World Cup 2023 Final : ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए छठवी बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।
IND vs AUS World Cup 2023 Final
अहमदाबाद : IND vs AUS World Cup 2023 Final : ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 42 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। मार्नस लाबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद रहे। टारगेट का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 47 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने 192 रनों की पार्टनरशिप करके मैच को एकतरफ बना दिया। ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
टीम इंडिया ने दिया था 241 रनों का टारगेट
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी। इस बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे। जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की। दूसरी ओर 241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया को मिली इतनी प्राइज मनी
क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसे की बरसात हुई है। विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख डॉलर (लगभग 33.33 करोड़ रुपए) मिले हैं। उप-विजेता टीम भारत को भी अच्छी खासी ईनामी राशि मिली। भारत को रनर्स अप के तौर पर 20 लाख डॉलर (लगभग 16.65 करोड़ रुपए) की रकम मिली है। इनके अलावा भी इन दोनों ही टीमों को लीग स्टेज में मुकाबले खेलने के लिए भी रकम मिली।
भारतीय टीम मिली इतनी रकम
टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचने के चलते 20 लाख डॉलर तो मिले ही। साथ लीग स्टेज में भी टीम इंडिया ने सभी 10 मैचों में जीत हासिल की थी, जिसके चलते उसे चार लाख डॉलर (लगभग 3.33 करोड़ रुपये) की भी प्राइज मनी मिली। यानी कि भारत को इस वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 24 लाख डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) की ईनामी राशी प्राप्त हुई।

Facebook



