Cricket News: टीम इंडिया से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, इस धुरंधर खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान

Steve Smith Retirement: टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

Cricket News: टीम इंडिया से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, इस धुरंधर खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान

Steve Smith Retirement News | Source : steve_smith instagram

Modified Date: March 5, 2025 / 12:14 pm IST
Published Date: March 5, 2025 12:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, स्मिथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
  • स्मिथ ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "यह एक शानदार सफर रहा है और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया है।

नई दिल्ली। Steve Smith Retirement News: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया से मिली हार के बाद एक बड़ा निर्णय लिया है। जिसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को तगड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, स्मिथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

read more: Chirag Paswan in Ujjain: बाबा महाकाल मंदिर में चिराग पासवान ने किया ‘शिव का जाप’, विधि-विधान से पूजन कर भस्म आरती में हुए शामिल 

 

स्मिथ ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “यह एक शानदार सफर रहा है और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया है। बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें रही हैं। दो विश्व कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी, साथ ही कई शानदार साथियों ने इस यात्रा को साझा किया। अब लोगों के लिए 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि अब खेल छोड़ने का सही समय है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है।”

स्मिथ का क्रिकेट करियर

2 जून को 36 साल के होने जा रहे स्टीव स्मिथ ने 19 फरवरी 2010 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और 4 मार्च 2025 को अपना आखिरी वनडे मैच उन्होंने भारत के खिलाफ खेला है। इन 15 सालों में उन्होंने तमाम उपलब्धियां अपने नाम कीं। डेब्यू मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी, क्योंकि तब वे एक स्पिनर के तौर पर ज्यादा प्रिफर किए जाते थे। उस मैच में उनको दो विकेट मिले थे। वहीं, अंतिम मैच में भारत के खिलाफ उन्होंने 96 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली।

बाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 169 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वे इन मैचों की 153 पारियों में कुल 5727 रन बनाने में सफल रहे। उनका सर्वाधिक स्कोर 164 है। उनका औसत इस फॉर्मेट में 43.06 का है, जबकि 87.13 के स्ट्राइक रेट से स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। वे 20 बार नाबाद भी लौटे हैं। 517 चौके और 57 छक्के उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years