आस्ट्रेलिया ने दो वनडे रहते महिला एशेज बरकरार रखी

आस्ट्रेलिया ने दो वनडे रहते महिला एशेज बरकरार रखी

आस्ट्रेलिया ने दो वनडे रहते महिला एशेज बरकरार रखी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: February 3, 2022 5:31 pm IST

कैनबरा, तीन फरवरी (एपी) आस्ट्रेलिया ने गुरूवार को बहुप्रारूपीय श्रृंखला के पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को हराकर महिला एशेज बरकरार रखी।

इंग्लैंड को एशेज जीतने के लिये सभी तीनों वनडे में जीत की जरूरत थी लेकिन उसे कैनबरा में पहले वनडे में 27 रन से हार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया को हराने के लिये उसे 206 रन बनाने थे लेकिन टीम 178 रन पर सिमट गयी।

आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 8-4 अंक की बढ़त बना ली जिससे उसे पराजित नहीं किया जा सकता है। बचे हुए दो वनडे में विजेता टीम को दो-दो अंक मिलेंगे।

 ⁠

आस्ट्रेलिया ने 2013-14 से एशेज श्रृंखला बरकरार रखी हुई है।

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट ड्रा रहा था। वहीं तीन ट्वेंटी20 मैचों में से केवल एक ही पूरा हो सका था जिसमें आस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी।

इंग्लैंड की टीम बचे हुए दो वनडे जीतकर अब भी श्रृंखला ड्रा करा सकती है।

आस्ट्रेलिया ने पिछले महीने पुरूष एशेज श्रृंखला भी जीती थी।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में