ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 191 रन के साथ भारत पर बढ़त बनायी

ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 191 रन के साथ भारत पर बढ़त बनायी

ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 191 रन के साथ भारत पर बढ़त बनायी
Modified Date: December 7, 2024 / 11:37 am IST
Published Date: December 7, 2024 11:37 am IST

एडिलेड, सात दिसंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां शुरुआती सत्र में अपनी पहली पारी में टीम के स्कोर को चार विकेट पर 191 रन तक पहुंचा कर भारत पर 11 रन की बढ़त हासिल कर ली।

इस दिन-रात्रि टेस्ट में चाय के विश्राम के लिए खेल को रोके जाते समय ट्रेविस हेड 53 और मिचेल मार्श दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।  

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतकीय पारी के साथ लय में वापसी की। लाबुशेन 64 रन बनाकर नीतिश कुमार रेड्डी की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच देकर पवेलियन लैटे।

 ⁠

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने दिन की शुरुआती ओवरों में कल के नाबाद बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी (39) और अनुभवी स्टीव स्मिथ (दो) को आउट किया। इन दोनों का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपका।  

भारत के लिए बुमराह ने इस सत्र में दो विकेट लिये जबकि रेड्डी  को एक सफलता मिली।

भारत की पहली पारी कल 180 रन पर सिमटी थी।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में