ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज समर्स पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में खेलेंगे

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज समर्स पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में खेलेंगे

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज समर्स पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में खेलेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: December 26, 2020 1:10 pm IST

कराची, 26 दिसंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज आरोन समर्स पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये सोमवार को यहां पहुंचेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि 24 साल का यह अनकैप्ड (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाला) खिलाड़ी आठ जनवरी से शुरू होने वाले पाकिस्तान कप एकदिवसीय टूर्नामेंट में सदर्न पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।

पीसीबी की घरेलू प्रतियोगिता नियमों में प्रति टीम एक विदेशी खिलाड़ी को शामिल करने की अनुमति है। इसके लिए खिलाडी को घरेलू बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की जरूरत होती है।

 ⁠

समर्स पाकिस्तान सुपर लीग में 2019 में कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके है । वह बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलते है।

यहां जारी बयान में समर्स ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान को तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता है। मैं खुद को बेहतरीन तेज गेंदबाज के तौर पर विकसित करना चाहता हूं। इसके साथ ही मैं पाकिस्तान कप में अपनी टीम की मदद भी करना चाहता हूं।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में