आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फवाद अहमद कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव
आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फवाद अहमद कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव
कराची, एक मार्च ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर फवाद अहमद पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और उन्हें पृथकवास पर रखा गया है ।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि इस्लामाबाद युनाइटेड की बाकी टीम जांच में नेगेटिव आई है ।
इस्लामाबाद ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमारे खिलाड़ियों में से एक फवाद अहमद जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं ।उन्हें दो दिन पहले ही पृथकवास पर रख दिया गया है ।’’
दो बार के चैम्पियन इस्लामाबाद को सोमवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स से खेलना था लेकिन पीसीबी ने कहा कि मैच दो घंटे विलंब से शुरू होगा ।
यह पीएसएल में कोरोना संक्रमण का पहला मामला है ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर

Facebook



