अवनि ने 65 का कार्ड खेला, संयुक्त 13वें स्थान पर रहीं

अवनि ने 65 का कार्ड खेला, संयुक्त 13वें स्थान पर रहीं

अवनि ने 65 का कार्ड खेला, संयुक्त 13वें स्थान पर रहीं
Modified Date: March 16, 2025 / 05:18 pm IST
Published Date: March 16, 2025 5:18 pm IST

कोफ्स हार्बर (ऑस्ट्रेलिया), 16 मार्च (भाषा) भारतीय महिला गोल्फर अवनि प्रशांत ने ऑस्ट्रेलियाई वुमैन्स क्लासिक के अंतिम दौर में पांच अंडर 65 का शानदार कार्ड बनाया जिससे वह लेडीज यूरोपीय टूर में पदार्पण सत्र में शीर्ष 15 में शामिल रहीं।

अवनि ने इससे पहले 72-70 के कार्ड खेले थे जिससे उनका कुल स्कोर तीन अंडर 207 का रहा। वह विजेता रहीं मैनन डि रोए से छह शॉट पीछे रहीं जिन्होंने अंतिम होल में बर्डी लगाकर कारा गेनर को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीता।

कट हासिल करने वाली एक अन्य भारतीय प्रणवी उर्स ने 72 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 65वें स्थान पर रहीं।

 ⁠

दीक्षा डागर कट में जगह नहीं बना सकी थीं।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में