अवनि आस्ट्रेलियाई एमैच्योर्स गोल्फ में सातवें स्थान पर

अवनि आस्ट्रेलियाई एमैच्योर्स गोल्फ में सातवें स्थान पर

अवनि आस्ट्रेलियाई एमैच्योर्स गोल्फ में सातवें स्थान पर
Modified Date: January 18, 2024 / 05:24 pm IST
Published Date: January 18, 2024 5:24 pm IST

मेलबर्न, 18 जनवरी ( भाषा ) भारत की अवनि पार्श्वनाथ ने दो डबल बोगी से उबरकर पांच बर्डी लगाये लेकिन आखिर में एक बोगी के साथ आस्ट्रेलियाई एमैच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के तीसरे दौर के बाद संयुक्त सातवें स्थान पर रही ।

अवनि ने लगातार दूसरी बार दो ओवर 75 स्कोर किया । विश्व रैंकिंग में 50वें स्थान पर काबिज अवनि का कुल स्कोर तीन ओवर 222 है ।

महिला वर्ग में एमेलिया हैरिस पांच अंडर 68 के स्कोर के साथ शीर्ष पर है ।जापान की मामिका शिंची दूसरे स्थान पर है । भारत की हीना कांग कट में प्रवेश से चूक गई ।

 ⁠

पुरूष वर्ग में भारत से सिर्फ वरूण मुथप्पा कट में जगह बना सके जबकि संदीप यादव और रोहित नरवाल चूक गए । वरूण संयुक्त 74वें स्थान पर हैं ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में