पाल्मा (स्पेन), 19 नवंबर (भाषा) भारत की अवनी प्रशांत अंतिम दौर में एक ओवर 73 के स्कोर से यहां मालोर्का लेडीज गोल्फ ओपन में 13वें स्थान पर रहीं।
सत्रह साल की भारतीय अवनी ने अंतिम तीन होल में दो बोगी और एक बर्डी की जिससे उनका स्कोर एक ओवर रहा। उनक कुल स्कोर दो अंडर रहा।
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय दीक्षा डागर अंतिम दौर में तीन ओवर 75 के स्कोर से 31वें स्थान पर रहीं। उनका कुल स्कोर दो ओवर रहा जिससे वह रेस टू कोस्टा डेल सोल में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गईं।
अगले हफ्ते टूर चैंपियनशिप खेली जाएगी और दीक्षा के पास अब भी सत्र की इस अंतिम प्रतियोगिता के साथ ऑर्डर ऑफ मेरिट जीतने का मौका है।
लेडीज यूरोपीय टूर पर उभरती हुई खिलाड़ी एलेक्सांद्रा फोर्स्टर्लिंग ने दो महीने में अपना दूसरा खिताब जीता। जर्मनी की इस खिलाड़ी ने 54 होल में कुल 13 अंडर 203 के स्कोर से खिताब जीता। उन्होंने थाईलैंड की त्रिचात चेंगलाब को पांच शॉट से पछाड़ा।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता