आयहिका और श्रीजा ने दुनिया की शीर्ष दो खिलाड़ियों को हराया पर चीन से हारा भारत

आयहिका और श्रीजा ने दुनिया की शीर्ष दो खिलाड़ियों को हराया पर चीन से हारा भारत

आयहिका और श्रीजा ने दुनिया की शीर्ष दो खिलाड़ियों को हराया पर चीन से हारा भारत
Modified Date: February 16, 2024 / 11:42 am IST
Published Date: February 16, 2024 11:42 am IST

बुसान (दक्षिण कोरिया), 16 फरवरी (भाषा) भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों आयहिका मुखर्जी और श्रीजा अकुला ने शुक्रवार को यहां दुनिया की शीर्ष दो खिलाड़ियों क्रमश: सुन यिंगशा और वैंग यिदी को हराया लेकिन इसके बावजूद भारत को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गत चैंपियन चीन के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दुनिया की 155वें नंबर की खिलाड़ी आयहिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी यिंगशा को 12-10 2-11 13-11 11-6 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।

राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता श्रीजा ने यिदी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 (11-7 11-9 13-11) से हराया।

 ⁠

भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी मनिका बत्रा ने हालांकि निराश किया और वह दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी वैंग मान्यु (3-11 8-11 15-13 7-11) और यिंगशा (3-11 6-11 13-11 9-11) के खिलाफ अपने दोनों एकल मुकाबले हार गई।

मुकाबला इसके बाद 2-2 से बराबर था। छब्बीस साल की आयहिका भी इसके बाद मान्यु के खिलाफ सीधे गेम में 9-11 11-13 6-11 से हार गई जिससे भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में