बाबर आजम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सूखी पिच की उम्मीद

बाबर आजम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सूखी पिच की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - February 3, 2021 / 02:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

रावलपिंडी, तीन फरवरी (एपी) पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम को गुरूवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में भी पहले टेस्ट की तरह सूखी पिच की उम्मीद है।

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में चार दिन के अंदर दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया था। उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 साल में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिये दूसरे टेस्ट में महज एक ड्रा की जरूरत है।

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर एकमात्र टेस्ट श्रृंखला 2003 में जीती थी।

बाबर ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘हम ज्यादा ध्यान लगाये रखेंगे और अपने हक में नतीजा हासिल करने की कोशिश करेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां का विकेट भी कराची की तरह ही दिख रहा है, बस इतना है कि यहां मौसम थोड़ा ठंडा है। ’’

एपी नमिता मोना

मोना