डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित, चहल ने सैयद मुश्ताक अली फाइनल से बाहर होने के बाद कहा

डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित, चहल ने सैयद मुश्ताक अली फाइनल से बाहर होने के बाद कहा

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 10:24 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 10:24 PM IST

पुणे, 18 दिसंबर (भाषा) सीनियर स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें डेंगू और चिकनगुनिया हो गया है जिसकी वजह से वह यहां हरियाणा और झारखंड के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में नहीं खेल पाए।

लेग स्पिनर चहल के मैच से बाहर होने के बाद हरियाणा की गेंदबाजी कमजोर पड़ गई और उसे इशान किशन के शतक की मदद से झारखंड ने 69 रन से हरा दिया।

चहल ने फाइनल से पहले अपनी टीम को शुभकामनाएं दीं लेकिन नतीजा झारखंड के पक्ष में रहा।

चहल ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी टीम हरियाणा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं टीम का हिस्सा बनना चाहता था लेकिन दुर्भाग्य से मुझे डेंगू और चिकनगुनिया हो गया है जिसने मेरी सेहत पर बहुत बुरा असर डाला है। डॉक्टरों ने मुझे आराम करने और उबरने पर ध्यान देने को कहा है। मैं जल्द ही मैदान पर पूरी ताकत से गेंदबाजी करने के लिए वापस आऊंगा।’’

भाषा सुधीर

सुधीर