बाबर धीरे धीरे कोहली की तरह ‘कप्तान’ से ‘नेतृत्वकर्ता’ बनता जा रहा है : लतीफ

बाबर धीरे धीरे कोहली की तरह ‘कप्तान’ से ‘नेतृत्वकर्ता’ बनता जा रहा है : लतीफ

बाबर धीरे धीरे कोहली की तरह ‘कप्तान’ से ‘नेतृत्वकर्ता’ बनता जा रहा है : लतीफ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: December 11, 2020 4:05 pm IST

कराची, 11 दिसंबर (भाषा) पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने बाबर आजम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह धीरे धीरे ‘कप्तान’ से भारतीय समकक्ष विराट कोहली की तरह एक ‘नेतृत्वकर्ता’ बनने की ओर बढ़ रहा है।

राशिद का मानना है कि अगर बाबर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लंबे समय तक कप्तान के तौर पर बरकरार रहना चाहता है तो उन्हें कोहली से सीखना होगा कि उन्होंने अपनी कप्तानी की जिम्मेदारियों को किस तरह से निभाया है।

राशिद ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बाबर को महज टीम का कप्तान बनने के बजाय विराट जैसा नेतृत्वकर्ता बनना है। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘विराट एक नेतृत्वकर्ता बन गया है और क्रिकेट व खेलों में जब आपको कप्तान बनाया जाता है तो आपको नेतृत्व करने वाला बनना होता है। ’’

लतीफ ने कहा, ‘‘और इससे मेरा मतलब है कि आपको मैदान के अंदर और बाहर सम्मान हासिल करने वाला बनना होता है। आपको अपने खिलाड़ियों के लिये खड़ा होना होता है और आपको कड़े फैसले लेने होते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज आप विराट को देखिये, वह पूर्ण नेतृत्वकर्ता है और बतौर बल्लेबाज उसके कद ने भी इसमें उसकी काफी मदद की है। लेकिन आप भारतीय टीम के रवैये में इसे देख सकते हो और उनके चयन में, विराट की हर चीज में राय होती है। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में