क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर, रद्द होगा भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच!…

India-WI ODI match will cancel : दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर, रद्द होगा भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच!…

India-WI ODI match will cancel

Modified Date: July 29, 2023 / 12:41 pm IST
Published Date: July 29, 2023 12:38 pm IST

नई दिल्ली : India-WI ODI match will cancel : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दुसरा मुकाबला आज बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है। इससे पहले खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में टीम की नजर दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली है। लेकिन इस मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है।

यह भी पढ़ें : स्टेशन में खड़े थे यात्री, समय से डेढ़ घंटे पहले ही जा चुकी थी ट्रेन, हंगामे के बाद रेलवे ने उठाया ये कदम 

बारिश की भेंट चढ़ेगा दूसरा वनडे!

India-WI ODI match will cancel :  दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मैच के दौरान बारबाडोस में ज्यादातर काले बादल छाए रहने की उम्मीद है। वहीं, बारिश की भी 50 प्रतिशत संभावना है। स्थानीय समयानुसार ये मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और बारबाडोस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बारिश की संभावना हैं, वहीं शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक भी बौछार हो सकती है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : रविवार को दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस की प्रगति यात्रा, डोर टू डोर करेंगे जनसंपर्क 

पिच से मिलेगी स्पिनर्स को मदद

India-WI ODI match will cancel :  बारबाडोस के केंसिग्टन की पिच से दूसरे मैच में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। सीरीज के पहले मैच में भी यहां भारतीय स्पिनर्स काफी घातक साबित हुए थे। पहले वनडे में गिरे 15 में से 10 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए थे। अगर इस मैच में भी पिच स्पिनर्स को मदद करती है तो मुकाबला लो स्कोरिंग रह सकता है।

भारतीय टीम का स्क्वॉड

India-WI ODI match will cancel :  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें : संविदाकर्मचारियों ने विधायक शैलेष पांडेय के कार्यालय का किया घेराव, नियमितीकरण की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन

वेस्टइंडीज टीम का स्क्वॉड

India-WI ODI match will cancel :  शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर और ओशेन थॉमस।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.