बदोनी और आर्य टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए भारत ‘ए’ टीम में जुड़ेंगे, रणजी मैच में नहीं खेलेंगे

बदोनी और आर्य टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए भारत ‘ए’ टीम में जुड़ेंगे, रणजी मैच में नहीं खेलेंगे

बदोनी और आर्य टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए भारत ‘ए’ टीम में जुड़ेंगे, रणजी मैच में नहीं खेलेंगे
Modified Date: January 28, 2026 / 05:11 pm IST
Published Date: January 28, 2026 5:11 pm IST

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी और बल्लेबाज प्रियांश आर्य को टी20 विश्व कप की अभ्यास मैचों के लिए भारत ‘ए’ टीम में शामिल किया गया है जिससे वे बृहस्पतिवार से यहां मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

‘एमसीए-बीकेसी’ मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में आयुष दोसेजा दिल्ली की कप्तानी करेंगे।

भारत ‘ए’ टीम दो फरवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ खेलेगी, जिसके बाद वह बेंगलुरु रवाना होगी, जहां वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नामीबिया से भिड़ेगी।

बडोनी को इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था। वह हालांकि एकादश का हिस्सा नहीं बन सके थे।

टीम: आयुष दोसेजा (कप्तान), सनत सांगवान, वैभव कांडपाल, सुमित माथुर, प्रणव राजवंशी, सिद्धांत शर्मा, ध्रुव कौशिक, राहुल डागर, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिविज मेहरा, आर्यन राणा, मनी ग्रेवाल, रोहन राणा, राहुल चौधरी।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में