हैदराबाद, 17 अक्टूबर (भाषा) कप्तान आयुष बडोनी के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (69 रन देकर पांच विकेट) की मदद से दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच के तीसरे दिन हैदराबाद को दबाव में ला दिया ।
दिल्ली के पहली पारी के चार विकेट पर 529 रन (पारी घोषित) के जवाब में हैदराबाद ने दिन की आखिरी गेंद पर सीनियर बल्लेबाज रोहित रायुडू का विकेट गंवा दिया । तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर हैदराबाद का स्कोर सात विकेट पर 400 रन था ।
हैदराबाद को पहली पारी में बढत बनाने के लिये 130 रन की जरूरत है लेकिन उसके विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल राडेश (नाबाद 41) के अलावा पुछल्ले बल्लेबाज ही बाकी हैं ।
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने पूरे दिन के खेल में 323 रन बनाये । सीनियर सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 15 चौकों की मदद से 132 रन बनाये । उन्होंने दूसरे विकेट के लिये गंगम अनिकेतरेड्डी (87) के साथ 140 रन की साझेदारी की ।
एक समय हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 205 रन था जिसके बाद बडोनी ने दबाव बनाया । उन्होंने सबसे पहले अनिकेत रेड्डी को आउट किया और कुछ गेंद बाद तिलक वर्मा का विकेट चटकाया । बडोनी की ‘राउंड द विकेट’ गेंद पर एशिया कप में भारत की जीत के नायक तिलक वर्मा पगबाधा आउट हो गए ।
हैदराबाद के तीन विकेट 205 रन पर गिरने के बाद अग्रवाल ने दो अर्धशतकीय साझेदारियां निभाई । उन्होंने कोडिमेला हिमतेजा के साथ चौथे विकेट के लिये 57 रन जोड़े और फिर पांचवें विकेट के लिये राडेश के साथ 65 रन की साझेदारी की ।
तन्मय को अर्पित राणा ने पगबाधा आउट किया ।
वहीं श्रीनगर में जम्मू कश्मीर को सितारों से सजी मुंबई टीम के खिलाफ जीत के लिये आखिरी दिन 222 रन बनाने होंगे । मुंबई ने पहली पारी में 61 रन की बढत से शुरूआत की लेकिन दूसरी पारी में पूरी टीम 181 रन पर आउट हो गई ।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जम्मू कश्मीर ने जीत के लिये 243 रन के लक्ष्य के जवाब में एक विकेट पर 21 रन बना लिये थे ।
राजसमंद में राजस्थान को 386 रन पर आउट करने के बाद छत्तीसगढ ने चार विकेट 64 रन पर गंवा दिये । मानव सुतार ने 25 रन देकर चारों विकेट लिये । छत्तीसगढ ने पहली पारी में 332 रन बनाये थे ।
पुडुच्चेरी में हिमाचल प्रदेश के 305 रन के जवाब में पुडुच्चेरी ने 183 रन बनाये । पुडुच्चेरी ने दूसरी पारी में 91 रन पर चार विकेट गंवा दिये।
भाषा मोना नमिता
नमिता