Jalaun Thana Incharge Suicide || Image- IBC24 News File
Jalaun Thana Incharge Suicide: जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक थाना प्रभारी अरूण कुमार राय ने शनिवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के वक़्त टीआई के साथ एक महिला सिपाही कमरे में मौजूद थी। सुसाइड के बाद वह कमरे से बाहर आते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। घटना में महिला सिपाही की संदिग्ध भूमिका और टीआई की पत्नी की तहरीर के बाद महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वही अब सिपाही को लेकर कई बड़े और सनसनीखेज दावे किये जा रहे है।
वही अब इस मामले में महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा क़ो जेल भेज दिया गया है। पूरा मामला ब्लेकमेलिंग से जुडा होने की आशंका है।
Jalaun Thana Incharge Suicide: दरअसल मीनाक्षी की शादी फरवरी माह में होनी थी। सुसाइड करने वाले इंस्पेक्टर की फैमिली का आरोप है कि, मीनाक्षी अपनी शादी का पूरा खर्च अरुण से मांग रही थी। पिछले माह तीन लाख रुपये कीमत का हार भी अरुण के द्वारा दिलाये जाने की चर्चा है। वह तीन-तीन एप्पल के महंगे फोन चलाती थी। महिला सिपाही मीनाक्षी पर 25 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग का आरोप भी है। 2022 में भी आरोपी महिला एक अन्य सिपाही क़ो रेप केस में जेल भिजवा चुकी है। उस सिपाही ने भी अब सामने आकर ब्लैकमैलिंग के खेल का राज़ खोला है।
UP के जालौन में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार राय की मौत के मामले में महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा क़ो जेल भेज दिया गया है। पूरा मामला ब्लेकमेलिंग से जुडा होने की आशंका है।
मीनाक्षी की शादी फरवरी माह में होनी थी.. इंस्पेक्टर की फैमिली का आरोप है की मीनाक्षी अपनी शादी का पूरा… https://t.co/O2S0jYdJpQ pic.twitter.com/fzeUmpSRLj
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) December 8, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-