Cricket Coach Arrested: टीम में चयन करवाने के नाम पर क्रिकेट खिलाड़ियों से हवस पूरी करने वाला कोच चढ़ा पुलिस के हत्थे / Image: Symbolic
वाराणसी: Cricket Coach Arrested क्रिकेट सिखाने और प्रमुख क्रिकेट टीमों में चयन करवाने का झांसा देकर नाबालिग खिलाड़ियों को हवस का शिकार बनाने वाले कोच को पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी इसी प्रकार की कृत्यों के चलते जेल की हवा खा चुका है और ऐसी ही हरकतों से परेशान होकर उनकी पत्नी ने भी तलाक ले लियश है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कोच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Cricket Coach Arrested मिली जानकारी के अनुसार मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र का है, जहां मुरारीलाल नाम का शख्स क्रिकेट एकेडमी चलाता था। क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए लोग मुरारीलाल के एकेडमी में खेलने आते थे, लेकिन यहां वो खिलाड़ियों को कुछ और ही सिखाने में लगा हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी मूलरूप से जंसा थाना के मीरावन का निवासी है, सीर गोवर्धनपुर में बच्चों को क्रिकेट सिखाता था।
बताया गया कि आरोपी कोच ने अपनी बेहतर जान-पहचान का हवाला देते हुए प्रमुख क्रिकेट टीमों में खिलाड़ियों का चयन कराने का दावा किया। भेलूपुर थाना क्षेत्र में 14 और 15 साल के दो किशोर उसके पास क्रिकेट सीखने के लिए आते थे। कोच ने किशोरों को उत्तर प्रदेश की अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन कराने का झांसा दिया। पहले किशोर का मेडिकल चेकअप करने के बहाने उसने उसके साथ कुकर्म किया। इसके बाद दूसरे किशोर के साथ लगातार तीन दिन तक कुकर्म करता रहा, जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। एक किशोर को उसकी मां ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की जांच में किशोर ने अपनी आपबीती सुनाई।
बता दें कि आरोपी कोच ने वर्ष 2021 में भी ऐसी ही हरकत की थी। उस समय उसने केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराने का झांसा देकर ठगी की और किशोर के साथ कुकर्म के आरोप में लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुरारीलाल की गलत हरकतों के कारण उसकी पत्नी ने उससे तलाक ले लिया था। वह हमेशा किशोरों को अपना निशाना बनाता था। इस घटना ने न केवल खेल जगत को बल्कि समाज को भी झकझोर कर रख दिया है।