रायपुर में ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट’ खेलने वाला एक और खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

रायपुर में ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट’ खेलने वाला एक और खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - March 28, 2021 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं और इस समय घर में पृथकवास में हैं जिससे वह पिछले दो दिनों में ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट’ में संक्रमित होने वाले तीसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बन गये। बद्रीनाथ हाल में रायपुर में आयोजित वेटरंस टूर्नामेंट में खेले थे, उनसे पहले शनिवार को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय आल राउंडर यूसुफ पठान भी कोविड-19 पॉजिटिव आये थे।

Read More: Maharashtra Lockdown: लॉकडाउन के लिए रहें तैयार, तेजी से बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए इस राज्य के मुख्यमंत्री ने लोगों को दी चेतावनी

बद्रीनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रहा था और नियमित रूप से टेस्ट करवा रहा था। फिर भी मैं कोविड-19 पॉजिटिव आया और मुझे कुछ हल्के लक्षण हैं। ’’ उन्होंने 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर ही सभी से अलग रह रहा हूं और अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार काम कर रहा हूं। ’’

Read More: धवन, पंत और हार्दिक के अर्धशतक, भारत ने इंग्लैंड को 330 रन का लक्ष्य दिया

देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसमें शनिवार को ही 62,714 नये मामले सामने आये थे। शनिवार को तेंदुलकर और यूसुफ ने अपने कोविड-19 पॉजिटिव आने की घोषणा की थी।

Read More: सीएम परिवार सहित पन्ना में मनाएंगे होली का त्यौहार, टाइगर रिजर्व की करेंगे सैर