बाइचुंग, रेनेडी सिंह ने सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया: निर्मल छेत्री

बाइचुंग, रेनेडी सिंह ने सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया: निर्मल छेत्री

  •  
  • Publish Date - May 10, 2021 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) दिग्गज खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया और रेनेडी सिंह से प्रेरित होकर भारतीय फुटबॉलर निर्मल छेत्री देश में कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए मानवीय कार्यों में लगे हैं।

निर्मल ने ‘एआईएफएफ टीवी’ से कहा, ‘‘ मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा बाइचुंग भाई और रेनेडी सिंह है, खासकर रेनेडी भाई। जब भी मैं उनसे बात करता हूं वह हमेशा ऊर्जा से भरे रहते है। वह हमेशा लोगों को, समाज को कुछ वापस देने की बात करते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं संजू (प्रधान) और बिकास (जयरू) का उल्लेख करना चाहूंगा जिनके साथ मैं व्यक्तिगत रूप से संपर्क में हूं। हम हमेशा इस बारे में बात करते हैं कि हम किस तरह से समाज और समुदाय की मदद कर सकते हैं। मैं हमेशा समाज और युवाओं को कुछ वापस देने की कोशिश करता हूं।’’

इस 30 साल के खिलाड़ी ने अपने घर के पास एक क्लब एफसी मेल्ली का गठन किया है। यह क्लब टूर्नामेंटों में खेलने के साथ जरूरतमंदों के लिए परोपकार का काम भी करता है।

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच निर्मल और क्लब के अन्य सदस्यों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम हमेशा खून की कमी के बारे में पढ़ते रहते हैं। इसलिए, हमने रक्तदान शिविर लगाने की योजना बनाई है। हमारे अभियान के लिए लगभग 80 लोगों ने पंजीकरण कराया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जिंदगी बचाने के बारे में है, क्योंकि एक बार आपका टीकाकरण हो गया तो आप एक महीने तक रक्तदान नहीं कर पायेंगे।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर