विश्व कुश्ती रैंकिंग में बजरंग पुनिया टॉप पर, भारत की 5 महिला पहलवान भी शीर्ष 10 में | Bajrang Punia top in World Wrestling Rankings

विश्व कुश्ती रैंकिंग में बजरंग पुनिया टॉप पर, भारत की 5 महिला पहलवान भी शीर्ष 10 में

विश्व कुश्ती रैंकिंग में बजरंग पुनिया टॉप पर, भारत की 5 महिला पहलवान भी शीर्ष 10 में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : November 11, 2018/8:15 am IST

नई दिल्ली। एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भार वर्ग में दुनिया के पहले नंबर के पहलवान बन गए हैं। ताजा वर्ल्ड रैंकिंग उनके 96 अंक हैं। इससे पहले वे तीसरे स्थान पर थे। हाल ही में संपन्न हंगरी के बुडापेस्ट में हुई विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में बजंरग ने 65 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था।

इस भार वर्ग में बजरंग के बाद 66 अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर क्यूबा के एलेजेंड्रो एनरिक वालडेस तोबियर हैं। जबकि 62 अंक लेकर रूस के अखमद चाकेव तीसरे नंबर पर हैं। जापान के तोकुतो ओतोगुरो 56 के साथ चौथे और तुर्की के सेल्हातिन किलिसालायान 50 अंक लेकर पांचवें नंबर पर हैं। इस भार वर्ग के टॉप-10 में बजरंग के अलावा कोई भारतीय पहलवान नहीं है।

वहीं बजरंग के अलावा भारत के 10 और पहलवान अपने-अपने भार वर्ग में टॉप-20 में हैं। पुरुष फ्रीस्टाइल 61 किग्रा में संदीप तोमर 14वें और 86 किग्रा में दीपक पुनिया 13वें नंबर पर हैं जबकि 126 किग्रा में सुमित कुमार 13वें नंबर पर हैं। 61 किग्रा भार वर्ग पुरुष फ्रीस्टाइल में भारत के सोनबा तानाजी गोंगाने 29 अंकों के साथ 12वें पायदान पर हैं। इसके अलावा भारत का कोई भी पुरुष पहलवान टॉप-20 में शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें : सीताराम येचुरी ने कहा- छत्तीसगढ़ में हमारा किसी से गठबंधन नहीं, जो बीजेपी को हरा सकता है उसे सपोर्ट करेंगे 

रैंकिंग सूची में भारत की पांच महिला पहलवान भी टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहीं। 57 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली पूजा ढांडा छठे नंबर पर हैं जबकि 50 किग्रा भार वर्ग में रितु फोगाट 10वें नंबर पर हैं। महिला फ्रीस्टाइल 59 किग्रा में सरिता देवी 7वें स्थान पर, 68 किग्रा में नवजोत कौर और 76 किग्रा वर्ग में किरन कुमारी नौवें नंबर पर हैं। नवजोत कौर 65 किग्रा भार वर्ग में 18वें नंबर पर हैं।

 
Flowers