बाला देवी के रेंजर्स से जुड़ने का अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों पर काफी असर होगा: आशालता

बाला देवी के रेंजर्स से जुड़ने का अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों पर काफी असर होगा: आशालता

बाला देवी के रेंजर्स से जुड़ने का अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों पर काफी असर होगा: आशालता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: November 13, 2020 12:00 pm IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान आशालता देवी का मानना है कि टीम की उनकी साथी खिलाड़ी बाला देवी के स्कॉटलैंड की शीर्ष महिला लीग की टीम रेंजर्स का प्रतिनिधित्व करने से विदेश में खेलने की इच्छा रखने वाली अगली पीढ़ी पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

इस साल की शुरूआत में ‘स्कॉटिश वुमेन प्रीमियर लीग’ की टीम ‘रेंजर्स वुमेन एफसी’ से जुड़ने के बाद बाला देवी किसी शीर्ष यूरोपीय क्लब से पेशेवर करार हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं थी।

आशालता ने एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) टीवी से कहा, ‘‘ बाला दीदी का रेंजर्स के लिए खेलने का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा क्योंकि यह हमें और अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को विदेश में खेलने का रास्ता दिखायेगा है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि युवा पीढ़ी उनसे और अदिति (चौहान) से प्रेरित होगी और सोचेंगी कि विदेशी क्लबों के साथ खेलने के मौके तलाश करेगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हर किसी का सपना होता है कि वह शीर्ष क्लब के लिए खेले। इसके लिए हर कोई कड़ी मेहनत करेगा और खेल के लिए अपना पूरा समर्पण देगा। निकट भविष्य में युवाओं पर इसका काफी प्रभाव पड़ेगा।’’

एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी (2019) के लिए नामंकित होने वाली 27 साल की आशालता ने कहा कि वह भी विदेशी लीग में खेलना चाहती है लेकिन अभी उनका ध्यान एएफसी एशियाई कप 2022 पर है जिसका आयोजन भारत में होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हर खिलाड़ी विदेश में एक पेशेवर क्लब के लिए खेलना चाहता है । भारत 2022 में एएफसी महिला एशियाई कप की मेजबानी कर रहा है और मैं चाहती हूं कि फिलहाल पूरी तरह से उस पर ध्यान केंद्रित किया जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मुझे विदेशों में खेलने का मौका मिलता है, तो मैं जरूर जाऊंगी और खेलूंगा लेकिन अभी मेरा ध्यान एएफसी एशियाई कप पर है।’’

भाषा आनन्द आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में