बांधवी सिंह ने बढ़ाया देश का मान, आशी चौकसी को 17-7 से किया पराजित, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
बांधवी सिंह ने बढ़ाया देश का मान, आशी चौकसी को 17-7 से किया पराजित, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड : Bandhavi Singh raised the honor of
भोपाल । युवा निशानेबाज बांधवी सिंह ने बुधवार को यहां मध्यप्रदेश अकादमी निशानेबाजी रेंज में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशंस (3पी) टी5 ट्रायल्स में जीत हासिल की।मध्य प्रदेश की बांधवी ने स्वर्ण पदक के मैच में आशी चौकसी को 17-7 से पराजित किया।
Read more : ‘कांटा लगा’ गर्ल ने पानी में लगाई आग, इंटरनेट में मची खलबली
आशी और बांधवी दोनों ने 583 के समान स्कोर और 29 समान इनर-10 शॉट से क्वालीफायर में पहले दो स्थान हासिल किये थे। लेकिन शीर्ष आठ के फाइनल में बांधवी 402.5 अंक के स्कोर से पहले स्थान पर रहीं जबकि आशी ने 400.3 अंक बनाये। मानसी सुधीर सिंह ने 398.2 अंक से कांस्य पदक जीता।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



