बांग्लादेश ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज के हराकर दौरे की पहली जीत दर्ज की

बांग्लादेश ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज के हराकर दौरे की पहली जीत दर्ज की

बांग्लादेश ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज के हराकर दौरे की पहली जीत दर्ज की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: July 11, 2022 10:44 am IST

जॉर्जटाउन (गयाना), 11 जुलाई (एपी) बांग्लादेश ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट की जीत के साथ वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे पर रविवार को पहली जीत दर्ज की।

मैदान गीला होने के कारण मैच को 41 ओवर का कर दिया गया था।

बांग्लदेश ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसने निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 149 रन बनाए। टीम की ओर से शामरा ब्रूक्स ने 66 गेंद में सर्वाधिक 33 रन बनाए।

 ⁠

एंडरसन फिलिप (नाबाद 21) और जेडन सील्स (नाबाद 16) ने अंतिम विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 150 रन के करीब पहुंचाया। फिलिप ने वेस्टइंडीज की पारी का एकमात्र छक्का भी जड़ा।

बांग्लादेश की तरफ से शरीफुल इस्लाम ने 34 रन देकर चार जबकि मेहदी हसन मिराज ने 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

बांग्लादेश ने 55 गेंद शेष रहते 31.5 ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की। महमूदुल्लाह ने 69 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली जबकि नजमुल हुसैन ने 46 गेंद में 37 रन बनाए।

स्पिनर गुडाकेश मोती ने नौ ओवर में 18 रन देकर एक विकेट चटकाया।

वेस्टइंडीज ने टेस्ट और टी20 श्रृंखला दोनों 2-0 से जीती थी।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में