बांग्लादेश का टी20 विश्व कप से बाहर होना दुखद: विश्व क्रिकेट संघ

बांग्लादेश का टी20 विश्व कप से बाहर होना दुखद: विश्व क्रिकेट संघ

बांग्लादेश का टी20 विश्व कप से बाहर होना दुखद: विश्व क्रिकेट संघ
Modified Date: January 25, 2026 / 01:19 pm IST
Published Date: January 25, 2026 1:19 pm IST

लंदन, 25 जनवरी (भाषा) विश्व क्रिकेट संघ (डब्ल्यूसीए) ने टी20 विश्व कप से बांग्लादेश के बाहर होने पर चिंता व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि यह ‘‘एक दुखद क्षण’’ है जिस पर ‘‘गहन चिंतन’’ करने की जरूरत है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को पुष्टि की कि सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है। आईसीसी ने कहा कि यह ‘‘मुश्किल फैसला’’ इसलिए किया गया क्योंकि टूर्नामेंट से ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के उसकी टीम के मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित करने के अनुरोध को पूरा करना संभव नहीं था।

डब्ल्यूसीए के सीईओ टॉम मोफैट ने बयान में कहा, ‘‘टी20 विश्व कप से बांग्लादेश के बाहर होने और इस कारण टी20 के सर्वोच्च टूर्नामेंट से एक क्रिकेट प्रेमी देश की अनुपस्थिति हमारे खेल, बांग्लादेश के खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए एक दुखद क्षण है। यह एक ऐसा क्षण है जिस पर गहन चिंतन करने की जरूरत है।’’

आईपीएल से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बीसीबी ने अपनी टीम को भारत भेजने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

आईसीसी ने हालांकि यह तर्क दिया कि भारत में बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम, अधिकारियों या समर्थकों के लिए कोई प्रमाणित सुरक्षा खतरा नहीं था और पूर्व में तय किए गए कार्यक्रम में बदलाव करना उचित नहीं था।

मोफैट ने कहा, ‘‘क्रिकेट को तब मजबूती मिलती है जब प्रत्येक टीम और प्रत्येक खिलाड़ी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाता है, उन्हें उचित और निरंतर समर्थन दिया जाता है और वे निष्पक्ष शर्तों पर भाग ले पाते हैं। खेल तब सर्वश्रेष्ठ होता है जब सभी प्रतिभागी इसकी सफलता में वास्तविक योगदान देते हैं।’’

डब्ल्यूसीए पेशेवर क्रिकेटरों का एक वैश्विक संगठन है, जिसमें कई देशों के खिलाड़ी सदस्य हैं। भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यूसीए के सदस्य नहीं हैं।

आईसीसी बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में बांग्लादेश का मैचों को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव 14-2 के भारी अंतर से खारिज कर दिया गया, जिसमें केवल पाकिस्तान ने ही उसका समर्थन किया।

डब्ल्यूसीए की सीईओ ने कहा ‘‘यह घटनाक्रम क्रिकेट जगत में आत्मचिंतन का अवसर प्रदान करता है। विभाजन या बहिष्कार को हावी होने देने के बजाय, हम खेल के नेतृत्वकर्ताओं से अपील करते हैं कि वे शासी निकायों, लीग और खिलाड़ियों सहित सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करें, ताकि खेल को विभाजित करने के बजाय एकजुट किया जा सके और खेल के दीर्घकालिक विकास और सफलता के साझा हित में काम किया जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्वभर के खिलाड़ियों और उनके संघों की तरफ से हम बांग्लादेश के उन खिलाड़ियों को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे जिन्होंने विश्व कप में खेलने का मौका गंवा दिया है। हम बीसीबी और अन्य सभी हितधारकों के साथ रचनात्मक रूप से काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं ताकि हमारे खेल को वैश्विक स्तर पर मजबूत और विकसित किया जा सके।’’

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******