धर्मांतरण के लिए धन जुटाने में इस्तेमाल किया गया बरेली का मदरसा जांच के दौरान गैर पंजीकृत मिला

धर्मांतरण के लिए धन जुटाने में इस्तेमाल किया गया बरेली का मदरसा जांच के दौरान गैर पंजीकृत मिला

धर्मांतरण के लिए धन जुटाने में इस्तेमाल किया गया बरेली का मदरसा जांच के दौरान गैर पंजीकृत मिला
Modified Date: September 2, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: September 2, 2025 9:48 pm IST

बरेली (उप्र), 2 सितंबर (भाषा) बरेली में कथित धर्मांतरण गिरोह जिस मदरसे के नाम पर आर्थिक मदद ले रहा था वह अवैध निकला और पुलिस की जांच में उसका पंजीकरण नहीं पाया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को संदेह है कि इसका इस्तेमाल केवल धन जुटाने के लिए किया जाता था। पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने कहा कि संस्था एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत थी, लेकिन उसका नवीनीकरण पूरा नहीं हुआ था।

उन्होंने कहा, ‘हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि वैध पंजीकरण न होने के बावजूद इसे मदरसे के रूप में कैसे चलाया जा रहा था। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि इसका इस्तेमाल केवल फंडिंग के लिए किया जाता था।’

 ⁠

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मदरसे की इमारत को गिराने की औपचारिकता भी जारी है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में