बार्टी और मेदवेदेव मियामी ओपन के सेमीफाइनल में

बार्टी और मेदवेदेव मियामी ओपन के सेमीफाइनल में

बार्टी और मेदवेदेव मियामी ओपन के सेमीफाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: March 31, 2021 5:38 am IST

मियामी, 31 मार्च (एपी) विश्व की नंबर एक आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश बार्टी ने आखिरी नौ अंक हासिल करके मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीय दानिल मेदवेदेव ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अंतिम चार में जगह बनायी।

बार्टी ने सातवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 6-4, 6-7 (5), 6-3 से हराया। यह पिछले चार मैचों में तीसरा अवसर है जबकि उन्होंने तीन सेट में जीत दर्ज की। मेदवेदेव ने हालांकि फ्रांसिस टिफोउ को आसानी 6-4, 6-3 से पराजित किया।

अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा ने पांचवीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीनी खिलाड़ी डिएगो श्वार्टजमैन को 6-3, 4-6, 7-5 से हराकर उलटफेर किया। एक अन्य मैच में रूस के आंद्रेई रूबलेव ने मारिन सिलिच को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।

 ⁠

महिला वर्ग में बार्टी सेमीफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना से भिड़ेगी जिन्होंने अनास्तेसिया सेवास्तोवा को 6-3, 6-2 से हराया।

जॉन इसनर ने एक मैच प्वाइंट गंवाया और आखिर में राबर्टो बातिस्ता आगुट ने उन्हें 6-3, 4-6, 7-6 (7) से पराजित किया। सेमीफाइनल में मेदवेदेव और आगुट आमने सामने होंगे।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में