भारतीय बास्केटबॉल महासंघ, एसीजी स्पोर्ट्स ने पुरुष और महिला वर्गों के लिए पेशेवर लीग की घोषणा की
भारतीय बास्केटबॉल महासंघ, एसीजी स्पोर्ट्स ने पुरुष और महिला वर्गों के लिए पेशेवर लीग की घोषणा की
मुंबई, छह जून (भाषा) भारतीय बास्केटबॉल महासंघ और एसीजी स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को यहां 5×5 और 3×3 प्रारूपों में पुरुष और महिला वर्गों के लिए पेशेवर लीग की घोषणा की।
ऑस्ट्रेलिया के ‘नेशनल बास्केटबॉल लीग’ के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कमिश्नर जेरेमी लोइलिगर एसीजी स्पोर्ट्स के निदेशक के तौर इस लीग के विकास के प्रभारी होंगे। वह इस भूमिका में लीग से जुड़े शासन, प्रतियोगिता और वाणिज्यिक पहलुओं के अंतरराष्ट्रीय मानकों को यहां लाएंगे।
बीएफआई अध्यक्ष आधव अर्जुन ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह साझेदारी दूरदृष्टि और लंबे समय तक सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए भारतीय बास्केटबॉल की वास्तविक समझ पर आधारित है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य एशियाई खेलों और ओलंपिक में पदक जीतना है।’’
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



