shikhar dhawan vs ms dhoni: बल्लेबाज धवन ने की धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में आगे निकले

वर्षा बाधित तीसरे वनडे में भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के तहत विंडीज टीम को 119 रन से हरा दिया। इसी के साथ धवन ने पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

shikhar dhawan vs ms dhoni: बल्लेबाज धवन ने की धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में आगे निकले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: July 28, 2022 12:26 pm IST

shikhar dhawan vs ms dhoni: ओपनर शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। वर्षा बाधित तीसरे वनडे में भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के तहत विंडीज टीम को 119 रन से हरा दिया। इसी के साथ धवन ने पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बलपर कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी। वर्षा बाधित तीसरे वनडे में भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के तहत विंडीज टीम को 119 रन से मात दी। इसी के साथ धवन ने पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

read more: जनपद पंचायतों में आज होगा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव, भाजपा कांग्रेस के दावों ने उलझाया गणित

 ⁠

पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने पारी के 24 ओवर पूरे होने के बाद बारिश के कारण मैच रुका और मुकाबले को 40 ओवर का कर दिया गया। दूसरी बार भारतीय पारी के 36 ओवर पूरे होने के बाद बारिश आई और मेहमान टीम की पारी को 3 विकेट पर 225 रन के स्कोर पर समाप्त कर दिया गया। वेस्टइंडीज को इसके बाद डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला और मेजबान टीम सिर्फ 137 रन पर ऑलआउट हो गई।

IND vs WI:

कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने इस मुकाबले में अपना 37वां अर्धशतक जमाया, उन्होंने 74 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। धवन ने शुभमन गिल (98’) के साथ 113 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की। धवन का यह एशिया के बाहर 29वां 50 प्लस स्कोर रहा है।

धवन ने इसी के साथ 2 बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, धोनी ने भी एशिया के बाहर 29 बार वनडे में 50 प्लस का स्कोर किया। उनसे ऊपर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 36 बार वनडे में एशिया के बाहर 50 प्लस का स्कोर किया है।

read more: Chhattisgarh Monsoon Session : नियमितीकरण के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल का जवाब | सुनिए क्या कहा…

इस लिस्ट में टॉप पर धुरंधर विराट कोहली हैं, विराट ने 49 बार वनडे में एशिया के बाहर 50 प्लस का स्कोर किया है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 48 बार ऐसा किया जबकि मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 42 बार एशिया के बाहर 50 प्लस का स्कोर बनाया। पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 38 बार ऐसा किया।

एक मामले में धवन ने धोनी समेत अन्य दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ शिखर धवन के अब 1012 रन हो गए हैं। इस मामले में शिखर धवन ने 2 पूर्व कप्तानों धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी ने 1006 और अजहरुद्दीन ने 998 रन बनाए थे।

read more:  देश प्रदेश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com