shikhar dhawan vs ms dhoni: बल्लेबाज धवन ने की धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में आगे निकले
वर्षा बाधित तीसरे वनडे में भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के तहत विंडीज टीम को 119 रन से हरा दिया। इसी के साथ धवन ने पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
shikhar dhawan vs ms dhoni: ओपनर शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। वर्षा बाधित तीसरे वनडे में भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के तहत विंडीज टीम को 119 रन से हरा दिया। इसी के साथ धवन ने पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बलपर कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी। वर्षा बाधित तीसरे वनडे में भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के तहत विंडीज टीम को 119 रन से मात दी। इसी के साथ धवन ने पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
read more: जनपद पंचायतों में आज होगा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव, भाजपा कांग्रेस के दावों ने उलझाया गणित
पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने पारी के 24 ओवर पूरे होने के बाद बारिश के कारण मैच रुका और मुकाबले को 40 ओवर का कर दिया गया। दूसरी बार भारतीय पारी के 36 ओवर पूरे होने के बाद बारिश आई और मेहमान टीम की पारी को 3 विकेट पर 225 रन के स्कोर पर समाप्त कर दिया गया। वेस्टइंडीज को इसके बाद डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला और मेजबान टीम सिर्फ 137 रन पर ऑलआउट हो गई।
IND vs WI:
कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने इस मुकाबले में अपना 37वां अर्धशतक जमाया, उन्होंने 74 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। धवन ने शुभमन गिल (98’) के साथ 113 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की। धवन का यह एशिया के बाहर 29वां 50 प्लस स्कोर रहा है।
धवन ने इसी के साथ 2 बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, धोनी ने भी एशिया के बाहर 29 बार वनडे में 50 प्लस का स्कोर किया। उनसे ऊपर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 36 बार वनडे में एशिया के बाहर 50 प्लस का स्कोर किया है।
read more: Chhattisgarh Monsoon Session : नियमितीकरण के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल का जवाब | सुनिए क्या कहा…
इस लिस्ट में टॉप पर धुरंधर विराट कोहली हैं, विराट ने 49 बार वनडे में एशिया के बाहर 50 प्लस का स्कोर किया है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 48 बार ऐसा किया जबकि मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 42 बार एशिया के बाहर 50 प्लस का स्कोर बनाया। पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 38 बार ऐसा किया।
एक मामले में धवन ने धोनी समेत अन्य दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ शिखर धवन के अब 1012 रन हो गए हैं। इस मामले में शिखर धवन ने 2 पूर्व कप्तानों धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी ने 1006 और अजहरुद्दीन ने 998 रन बनाए थे।

Facebook



