बल्लेबाजी ने हमें लगातार दो मैच में निराश किया: लैंगर |

बल्लेबाजी ने हमें लगातार दो मैच में निराश किया: लैंगर

बल्लेबाजी ने हमें लगातार दो मैच में निराश किया: लैंगर

:   Modified Date:  April 14, 2024 / 09:57 PM IST, Published Date : April 14, 2024/9:57 pm IST

कोलकाता, 14 अप्रैल (भाषा) लखनऊ सुपरजाइंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को कहा कि पिछले दो आईपीएल मैच में बल्लेबाजी ने टीम को निराश किया है।

जीत की हैट्रिक लगाने के बाद सुपरजाइंट्स को पिछले दो मैच में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों मैचों में टीम 167 और 161 रन ही बना सकी।

लैंगर ने नाइट राइडर्स के खिलाफ आठ विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘पिछले दो मैचों में यह निश्चित रूप से हमारी बल्लेबाजी थी जिसने हमें निराश किया। लक्ष्य का बचाव करते हुए हम अच्छी टीम है लेकिन हमारी बल्लेबाजी ने हमें निराश किया जिसका मतलब है कि हम स्कोर का बचाव करने में सक्षम नहीं थे जैसा कि हम अतीत में कर रहे थे।’’

लैंगर ने बल्लेबाजों का स्पिनरों को निशाना नहीं बना पाने को चिंता का विषय बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो मैचों में हमने स्पिनरों पर केवल चार चौके लगाए हैं। इसलिए यह कुछ ऐसा है जिसे हम निश्चित रूप से देखेंगे। मुझे लगा कि केएल (राहुल) ने फिर से वास्तव में अच्छी शुरुआत की, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।’’

लैंगर ने कहा, ‘‘लेकिन हम बस उन महत्वपूर्ण विकेटों को खो रहे हैं इसलिए इसने हम पर फिर से दबाव डाल दिया। हम निश्चित रूप से इससे निपटने की कोशिश करेंगे।’’

लैंगर ने स्वीकार किया कि कैच छोड़ने और 22 अतिरिक्त रन देने से भी टीम को नुकसान हुआ।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers