बायर्न म्यूनिख ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से हराया

बायर्न म्यूनिख ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से हराया

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 04:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

म्यूनिख, 22 अक्टूबर (एपी) बायर्न म्यूनिख ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से हराया।

बायर्न की ओर से किंग्सले कोमान ने दो गोल दागे जबकि बुधवार को हुए मुकाबले में लियोन गोरेज्का और कोरेनटिन तोलिसो ने भी गोल किए।

इस जीत के साथ यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता में बायर्न ने लगातार 12वीं जीत दर्ज की।

इस मुकाबले से पहले हालांकि सर्ज गनेबरी के रूप में मंगलवार को बायर्न में पहला कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आया था लेकिन टीम पर इसका असर नहीं दिखा।

एपी सुधीर

सुधीर