बीसीसीआई एजीएम: डालमिया, धूमल आईपीएल संचालन समिति में बने रहेंगे

बीसीसीआई एजीएम: डालमिया, धूमल आईपीएल संचालन समिति में बने रहेंगे

बीसीसीआई एजीएम: डालमिया, धूमल आईपीएल संचालन समिति में बने रहेंगे
Modified Date: September 25, 2023 / 09:10 pm IST
Published Date: September 25, 2023 9:10 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा)  बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया और इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के वर्तमान अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल को सोमवार को गोवा में आयोजित भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में आईपीएल संचालन समिति (जीसी) में फिर से चुना गया है।

 इस दौरान बीसीसीआई ने आम सभा को आईसीसी द्वारा मिलने वाले वार्षिक राजस्व में 38 प्रतिशत से अधिक की कमाई और द्विपक्षीय श्रृंखला के अगले चक्र के दौरान मीडिया अधिकारों से प्रति मैच 67 करोड़ रुपये (लगभग) की कमाई के बारे में अवगत कराया।

राज्य इकाई के एक प्रतिनिधि ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ बैठक में सभी नियमित फैसले लिये गये। क्रिकेट समितियों और उप-समितियों के लिए नामों की सूची पदाधिकारियों द्वारा तैयार की जाएगी। आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल और अविषेक डालमिया को इस टी20 लीग की संचालन समिति में बरकरार रखा गया है।’’

 ⁠

यह भी पता चला है कि लोकपाल-सह-आचरण अधिकारी अपने अनुबंध के अनुसार बने रहेंगे जो अगले साल समाप्त होने वाला है।

राज्य इकाई के सूत्र ने कहा, ‘लोकपाल-सह- आचरण अधिकारी जून 2024 तक बने रहेंगे। वह अपना पूरा अनुबंध पूरा करेंगे।’’

भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा अब शीर्ष परिषद में भारतीय क्रिकेटर संघ के प्रतिनिधि नहीं होंगे।

सूत्र ने कहा, ‘‘आईसीए का चुनाव होगा और फिर वह अपना नया प्रतिनिधि चुनेगा।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में