BCCI Exposed on Virat Kohli Retirement

BCCI Exposed on Virat Kohli Retirement: BCCI के इस फैसले ने विराट कोहली को संन्यास लेने पर कर दिया था मजबूर? रिटायरमेंट के एक दिन बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा

BCCI Exposed on Virat Kohli Retirement: BCCI के इस फैसले ने विराट कोहली को संन्यास लेने पर कर दिया था मजबूर? रिटायरमेंट के एक दिन बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 12:44 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 12:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
  • बीसीसीआई की ‘परिवार प्रतिबंध नीति’ से विराट थे नाराज
  • फैंस और क्रिकेट जगत में बीसीसीआई की नीतियों पर उठे सवाल

नई दिल्ली: BCCI Exposed on Virat Kohli Retirement इंग्लैंड दौरे से पहले ही टीम इंडिया के चेस मास्टर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली के संन्यास की खबर सुनकर उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा है, तो दूसरी ओर खेल जगत में एक बार फिर विराट कोहली के संन्यास के बाद लोग बीसीसीआई को कटघरे में खड़े कर रहे हैं। लोग बीसीसीआई पर खिलाड़ियों पर दबाव बनाने का आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर भी बीसीसीआई पर सवाल उठे थे।

Read More: Tiranga Yatra in Raipur: भाजपा कल रायपुर में निकालेगी तिरंगा यात्रा.. ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की उपलब्धियों से आम लोगों को कराएगी अवगत..

BCCI Exposed on Virat Kohli Retirement दरअसल टीम इंडिया को आगामी दिनों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज खेलना है। ऐसे में दो दिग्गजों का संन्यास ले लेना किसी झटके से कम नहीं है। वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई के कुछ निर्देशों के चलते विराट कोहली को संन्यास लेने के लिए मजबूर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लम्बे दौरे पर बोर्ड ने क्रिकेटरों के परिवार को 14 दिनों से ज्यादा रुकने के अनुमति नहीं दी थी। इस फैसले ने कोहली को रिटायरमेंट के लिए सोचने पर मजबूर किया।

हालांकि जब विराट कोहली ने बोर्ड को अवगत कराया कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं तो अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने को कहा था। लेकिन विराट नहीं मानें और उन्होंने 12 मई को इंस्टाग्राम पर अधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

Read More: Morena Crime News: बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल 

गौरतलब है कि विदेश में परिवारों को नहीं लेकर जाने के फैसले पर कोहली ने पहले नाराजगी जताई थी। बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान कोहली ने कहा था कि परिवार की भूमिका लोगों को समझाना मुश्किल है। यह कितना जरूरी है कि आप किसी तीखे अनुभव से गुजरते हैं, तो परिवार के पास लौटें। परिवार आपको जमीन से जोड़कर रखता है। कोहली ने यह भी कहा कि परिवार क्या वैल्यू जोड़ता है, इसकी समझ लोगों में नहीं है। मैं अपने कमरे में जाकर उदास होकर बैठना नहीं चाहता। मैं नॉर्मल होना चाहता हूँ। इसके बाद ही आप अपने गेम को एक जिम्मेदारी के तहत ले सकते हैं।

विराट कोहली ने किस फॉर्मेट से संन्यास लिया है?

विराट कोहली ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। वह अभी भी वनडे और T20 खेल सकते हैं।

क्या बीसीसीआई की विदेश नीति ही विराट के संन्यास की वजह बनी?

रिपोर्ट्स के अनुसार, विदेशी दौरे में परिवार को साथ न रखने की नीति से विराट असहज थे और इसी ने उन्हें संन्यास की ओर धकेला।

क्या चयन समिति विराट को रोकना चाहती थी?

हां, अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने विराट से संन्यास पर पुनर्विचार की अपील की थी, लेकिन वह अडिग रहे।

विराट कोहली का टेस्ट करियर कैसा रहा?

विराट ने 113 टेस्ट मैच खेले, 8,848 रन बनाए जिसमें 29 शतक शामिल हैं। वे भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में एक रहे।

क्या विराट अब पूरी तरह क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं?

नहीं, उन्होंने केवल टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया है। वनडे और T20 में खेलने की संभावना बनी हुई है।