बीसीसीआई ने आईपीएल के एआई प्रायोजन के लिये 270 करोड़ रूपये का करार किया
बीसीसीआई ने आईपीएल के एआई प्रायोजन के लिये 270 करोड़ रूपये का करार किया
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले गूगल के एआई प्लेटफॉर्म जेमिनी के साथ 270 करोड़ रूपये का प्रायोजन करार किया है ।
जेमिनी की प्रतिद्वंद्वी कंपनी चैट जीपीटी महिला प्रीमियर लीग के प्रायोजकों में से एक है ।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया ,‘‘यह करार तीन साल के लिये है और आईपीएल की वैश्विक अपील की बानगी देता है ।’’
बीसीसीआई को पिछले साल जर्सी के लिये नया प्रायोजक तलाशना पड़ा जब भारत सरकार ने ड्रीम 11 जैसे वास्तविक धन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया । बाद में अपोलो टायर 579 करोड़ रूपये के करार के बाद जर्सी का नया प्रायोजक बना ।
टाटा समूह के पास आईपीएल के टाइटल प्रायोजन अधिकार हैं ।
आईपीएल 2026 इस साल 26 मार्च से 31 मई तक खेला जायेगा ।
भाषा मोना
मोना


Facebook


