Team india senior players punishment: गिरने वाला हैं कोहली, रोहित और अश्विन का विकेट!.. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से विदाई तय!.. करारी शिकस्त से झल्लाया BCCI, ‘बड़े एक्शन’ की तैयारी

BCCI will take action against senior players BCCI के सूत्र ने PTI से कहा है कि निश्चित रूप से जायजा लिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद करीब है। टीम का एलान पहले ही हो गया है।

Team india senior players punishment: गिरने वाला हैं कोहली, रोहित और अश्विन का विकेट!.. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से विदाई तय!.. करारी शिकस्त से झल्लाया BCCI, ‘बड़े एक्शन’ की तैयारी

BCCI will take action against senior players | India vs new zealand match

Modified Date: November 3, 2024 / 11:36 pm IST
Published Date: November 3, 2024 11:34 pm IST

BCCI will take action against senior players: मुंबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई झल्लाया हुआ है। भारत ने कीवियों के खिलाफ तीनो ही मैच गँवा दिए। सीरीज के सभी मुकाबले में भारत को मामूली नहीं बल्कि बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। बात मुंबई में हुए आखिरी टेस्ट मुकाबले की करें तो यहां भारतीय बल्लेबाजों ने फैंस को बेहद निराश किया और महज 146 रनों लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाए। ऐसे में अब टीम के सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे है।

WTC Points table: शर्मनाक हार के साथ ही छिन गया WTC नंबर वन का ताज.. अंकतालिका में दूसरे पायदान पर भारत, अब मुश्किल फ़ाइनल की डगर!..

Kohli and Rohit will be out of the team after the BGT

ऑस्ट्रेलिए दौरा आखिरी?

BCCI will take action against senior players मीडिया सूत्रों की मानें तो न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब BCCI टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर एक्शन लेने के मूड में है। PTI ने रिपोर्ट में दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज कप्तान रोहित, कोहली, जडेजा और अश्विन के लिए आखिरी हो सकती है। BCCI के सूत्र ने PTI से कहा है कि निश्चित रूप से जायजा लिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद करीब है। टीम का एलान पहले ही हो गया है। ऐसे में अब कोई बदलाव नहीं होगा।

 ⁠

क्या कहा कप्तान रोहित ने?

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी टीम की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि सीरीज में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाना उन्हें “खटकेगा”। एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स ने भारतीय बल्लेबाजों पर अपनी फिरकी का जाल बिछाया और उन्हें इतिहास की ओर मोड़ दिया। न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हराया और तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में भारत को भारत में हराने वाली पहली मेहमान टीम बन गई।

BCCI will take action against senior players मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बोलते हुए रोहित ने कहा कि हार पच नहीं पा रही है और उन्होंने स्वीकार किया कि कीवी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया, खासकर बल्लेबाजी में। उन्होंने कहा, “हमने बहुत सारी गलतियां कीं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। हमने पहली पारी (बेंगलुरू और पुणे में) में पर्याप्त रन नहीं बनाए और हम मैच में पीछे रह गए। यहां हमें 30 रन की बढ़त मिली, हमें लगा कि हम आगे हैं, लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करना था। आप भी रन बनाना चाहते हैं, यह कुछ ऐसा था जो मेरे दिमाग में था।”

उन्होंने कहा,  “आपको आगे रहना होगा और सक्रिय रहना होगा, हम पिछले 3-4 सालों से ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं, हम जानते हैं कि कैसे खेलना है (और अच्छा खेलना है)। लेकिन इस सीरीज में ऐसा नहीं हुआ और यह दुखद है। साथ ही, मैं बल्लेबाजी और कप्तान के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया, यह कुछ ऐसा है जो मुझे परेशान करेगा। लेकिन, हमने सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इन हार का कारण है।”

India vs New Zealand 3rd Test Update : टीम इंडिया की शर्मनाक हार.. 24 साल के बाद क्लीन स्वीप का किया सामना, न्यूजीलैंड ने 25 रनों से जीता तीसरा टेस्ट.. 

WTC Points table 2024

BCCI will take action against senior players न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी तगड़ा झटका लगा है। अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है। इस मुकाबले से पहले भारती टीम का अंक प्रतिशत 62.82 था, जो अब गिरकर 58.33 हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब पहले स्थान पर आ गई है। उधर न्यूजीलैंड ने इस जीत से फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

क्या भारत पहुंच पायेगा WTC फाइनल?

गौरतलब हैं कि, भारतीय टीम के अब तक 14 मैचों में 8 जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ से 98 अंक हैं। उसका अंक प्रतिशत 58.33 है। भारत को पांच टेस्ट मैच और खेलने हैं और उसके लिए फाइनल का समीकरण मुश्किल हो गया है। भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में चार टेस्ट जीतने होंगे और एक मुकाबले को ड्रॉ कराना होगा। अगर भारतीय टीम एक भी मैच गंवाती है तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

BCCI will take action against senior players बता दें कि WTC टेबल में पहले नंबर पर काबिज कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 पॉइंट हैं। कंगारू टीम का अंक प्रतिशत 62.50 है. दूसरे नंबर पर भारत, जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है। श्रीलंका के नौ मैचों में 55.56 प्रतिशत अंक और 60 अंक हैं। वहीं न्यूजीलैंड चौथे, साउथ अफ्रीका पांचवें और इंग्लैंड छठे पायदान पर है। पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown