बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड ने 2027 महिला विश्व कप की मेजबानी की संयुक्त दावेदारी पेश की

बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड ने 2027 महिला विश्व कप की मेजबानी की संयुक्त दावेदारी पेश की

बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड ने 2027 महिला विश्व कप की मेजबानी की संयुक्त दावेदारी पेश की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: October 19, 2020 8:53 am IST

ब्रसेल्स, 19 अक्टूबर (एपी) बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी ने 2027 महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी की संयुक्त दावेदारी पेश की है।

‘तीन देश, एक लक्ष्य’ स्लोगन के साथ तीनों महासंघों ने सोमवार को कहा कि वे साल के अंत तक औपचारिक दस्तावेज में अपनी योजना की विस्तृत जानकारी देंगे।

फीफा ने अब तक बोली की अंतिम समय सीमा तय नहीं की है।

 ⁠

बेल्जियम महासंघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर बोसेर्ट ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि महिला विश्व कप, दुनिया की सबसे बड़ी महिला खेल प्रतियोगिता, का आयोजन 2027 में यहां हो।’’

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में