पुणे, 24 अप्रैल (भाषा) गोवा के नितिन बेलूरकर ने बृहस्पतिवार को यहां तीसरे महाराष्ट्र अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर के बाद 5.5 अंक के साथ एकल बढ़त बना ली।
बेलूरकर ने काले मोहरों से खेलते हुए मध्य प्रदेश के आयुश शर्मा से 32 चाल में ड्रॉ खेला।
लगातार पांच जीत के बाद बेलूरकर का टूर्नामेंट में यह पहला ड्रॉ है।
आयुष पांच अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता