अहमदाबाद, 29 दिसंबर (भाषा) विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री की 93 रन की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के कमाल से मध्यप्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी वनडे मैच में सोमवार को केरल को 47 रनों से शिकस्त दी।
मध्य प्रदेश तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
मंत्री ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंद में सात चौके की मदद से 93 रन बनाये। उनकी इस पारी के बावजूद टीम 46.1 ओवर में 214 रन पर आउट हो गयी।
मंत्री के अलावा त्रिपुरेश सिंह ने निचले क्रम में 25 गेंदों में 37 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज हर्ष गवली ने 22 रन बनाए।
केरल के लिए बाएं हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा ने 38 रन देकर चार जबकि दाएं हाथ के स्पिनर बाबा अपराजित ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए।
केरल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये और टीम 40.1 ओवर में 167 रनों पर ऑल आउट हो गई।
शुभनम शर्मा ने तीन जबकि सारांश जैन, शिवांग कुमार ने दो-दो विकेट चटकाये। आर्यन पांडे, त्रिपुरेश सिंह और कुमार कार्तिकेय को एक-एक सफलता मिली।
निचले क्रम में मोहम्मद शराफुद्दीन 29 गेंदों में 42 रन बनाकर केरल के सर्वोच्च स्कोरर रहे, जबकि मध्य क्रम के बल्लेबाज सलमान नजीर ने 57 गेंदों में 30 रन बनाए।
गत चैंपियन कर्नाटक ने तमिलनाडु को चार विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
वामहस्त स्पिनर अभिलाष शेट्टी (57 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से तमिलनाडु को 288 रन पर आउट करने के बाद कर्नाटक ने 17 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की।
कृष्णन श्रीजीत (78 गेंद पर 77 रन), कप्तान मयंक अग्रवाल (78 गेंद पर 58 रन) और श्रेयस गोपाल (47 गेंद पर 55 रन) की अर्धशतकीय पारियों से टीम को कोई परेशानी नहीं हुई।
त्रिपुरा ने 49.5 ओवर में 286 रन पर आउट होने के बाद राजस्थान की पारी को 220 रन पर समेटकर 66 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
त्रिपुरा के लिए भारत के हरफनमौला गेंदबाज विजय शंकर ने चार जबकि कप्तान मणिशंकर मुरासिंह ने तीन विकेट लिये।
कप्तान कुमार कुशाग्र की 104 गेंद में 105 रन और अनुकूल रॉय की 53 गेंद में 98 रन की ताबड़तोड़ पारी से झारखंड ने पुडुचेरी को 133 रन से हराया।
झारखंड ने सात विकेट पर 368 रन बनाने के बाद पुडुचेरी को 41.4 ओवर में 235 रन पर आउट कर दिया।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर