‘बंगाल-ब्रिटेन फ्रेंडशिप कप’ में महिला क्रिकेट पर होगा फोकस

‘बंगाल-ब्रिटेन फ्रेंडशिप कप’ में महिला क्रिकेट पर होगा फोकस

‘बंगाल-ब्रिटेन फ्रेंडशिप कप’ में महिला क्रिकेट पर होगा फोकस
Modified Date: January 29, 2025 / 03:27 pm IST
Published Date: January 29, 2025 3:27 pm IST

कोलकाता, 29 जनवरी (भाषा) ‘बंगाल-ब्रिटेन ट्रैवल फ्रेंडशिप कप’ का दूसरा चरण यहां पुलिस एथलेटिक क्लब में एक और दो फरवरी को खेला जाएगा जिसमें महिला क्रिकेट आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा।

इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला टीमों के मुकाबले खेले जाएंगे जो क्रिकेट और सांस्कृतिक जुड़ाव का अनूठा मिश्रण होगा। टूर्नामेंट को ब्रिटेन और भारत के बीच रिश्ते मजबूत करने में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है जहां लोग क्रिकेट और पर्यटन के प्रति काफी जुनूनी हैं।

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के ब्रिटिश उप उच्चायुक्त एंड्रयू फ्लेमिंग ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले साल मैंने इस कप के भविष्य के चरण में महिलाओं की भागीदारी का वादा किया था और मुझे गर्व है कि इस साल हम इसे पूरा कर रहे हैं। ’’

 ⁠

दो फरवरी को महिलाओं का एक विशेष टी10 मैच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पिछले साल शुरू किया गया था।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में